- कई चोरी के वाहन बरामद
मैनपुरी। मैनपुरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जनपद में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के निर्देश एसपी ने दिए थे इसी क्रम में करहल थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर एक बड़े वाहन चोर गिरोह होने की जानकारी पुलिस को मिली एसपी के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच टीम सहित अन्य थानों की पुलिस टीमें वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में जुट गई पुलिस टीम ने कार्रवाई में 30 वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें : मैनपुरी में किराए का मकान लेकर असलाह फैक्ट्री चला रहे मुंगेर के नौ शातिर गिरफ्तार
पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से 68 चोरी की बाइक, एक चार पहिया वाहन और 5 तमंचा, कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं पकड़े गए वाहन चोर मैनपुरी, एटा, इटावा, फिरोजाबाद सहित दूसरे प्रदेशों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे पुलिस बाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है पकड़े गए चोरों की बड़ी क्रिमिनल हिस्ट्री है पुलिस द्वारा इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है |