Tejas khabar

औरैया में सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता युवक की मौत

औरैया में सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता युवक की मौत
औरैया में सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता युवक की मौत

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार सब्जी विक्रेता युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिधूना की चौकी रूरूगंज निवासी बबलू शाक्य (19) कस्बा में सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। आज वह मोटरसाइकिल से अपने मामा के बेटे सचिन शाक्य को ननिहाल बल्लमपुरा अछल्दा छोड़ने जा रहा था। वह नगरिया गांव के निकट बंबे के मोड़ पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही अज्ञात पिकप ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे बबलू व उसका ममेरा भाई सचिन बाइक समेत घसिटते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी देखें :औरैया में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु, 37 नए संक्रमित मिले 28 ठीक भी हुए

घटना के लगभग तीस मिनट बाद राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भेज दिया। जहां से हालत गम्भीर होने पर बबलू को सैंफई रिफर कर दिया गया। सैफई पहुंचते ही चिकित्सकों द्वारा बबलू को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच पिकप चालक अपनी पिकप को भगा ले जाने में सफल रहा। स्वजनों को सूचना मिलने पर मृतक युवक की बहिनों व माता पिता का रोरोकर बुरा हाल था।

यह भी देखें :मैनपुरी पहुंचे सांसद हरनाथ सिंह यादव

Exit mobile version