- वैदिक साइंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता
- अवार्ड पाए बच्चों के साथ अतिथ गण
दिबियापुर । वैदिक इण्टर कॉलेज दिबियापुर में विश्व विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि मनीष कुमार (समन्वयक जिला विज्ञान क्लब) एवं विशिष्ट अतिथि सदस्य प्रबन्ध समिति क्रमशः डॉ अजब सिंह यादव, ज्ञानेंद्र नाथ गुप्त व्अ शोक कुमार कुशवाहा ने विजेता 14 बच्चों को वैदिक विज्ञानी अवार्ड प्रदान किये ।
यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ
विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह एवं विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह समेत सभी शिक्षकों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात वर्ष 2004 में इसी विद्यालय से इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए मनीष कुमार को विद्यालय की तरफ से सम्मान पत्र प्रदान किया गया ।
यह भी देखें : सपा शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव का सपाइयों ने किया स्वागत
समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि वैदिक साइंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई जिसके प्रथम चरण में विज्ञान क्विज जबकि द्वितीय चरण में विज्ञान प्रयोग / मॉडल / प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले चौदह विजेताओं को वैदिक विज्ञानी अवार्ड प्रदान किया गया ।
यह भी देखें : आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड पाकर बच्चों के खिले चेहरे
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के पूर्व छात्रों का समूह बना कर विद्यालय की उन्नति में अपना पूर्ण योगदान देने का वादा किया तथा सभी बच्चों को मेहनत से पढ़ने और विज्ञान को करके देखने की सीख दी । विशिष्ट अतिथि ने कहा की विज्ञान एक विषय नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है ।विजेता बच्चों के नाम –
कक्षा 6 से कल्पना और अलिया, कक्षा 7 से दिव्यांशु, मुस्कान व् अहम् , कक्षा 8 से शांती तथा अनुराग सिंह, कक्षा 9 से अन्नू कक्षा 10 से आकृति व् रंजना, कक्षा 11 से अनमोल तथा शिवा गौतम, कक्षा 12 से ऋचा पोरवाल और सोनमअंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने कार्क्रम समापन की घोषणा की । इस अवसर पर सुशील कुमार, राजेस्श कुमार, अखिलेश कुमार, अवधेश राजपूत, सुरेन्द्र कुमार, राजीवकान्त, देवेन्द्र कुमार, संजय कुमार, संजीव शुक्ल, नरेन्द्र यादव आदि शिक्षक तथा लोकेन्द्र नाथ,राहुल दीक्षित, सुरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार आदि कर्मचारी आदि शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।