Site icon Tejas khabar

वैदिक इंटर कालेज के छात्र सट्वेंद्र सिंह को विज्ञान ओलम्पियाड मे प्रथम स्थान मिलने पर किया गया सम्मानित

वैदिक इंटर कालेज के छात्र सट्वेंद्र सिंह को विज्ञान ओलम्पियाड मे प्रथम स्थान मिलने पर किया गया सम्मानित

वैदिक इंटर कालेज के छात्र सट्वेंद्र सिंह को विज्ञान ओलम्पियाड मे प्रथम स्थान मिलने पर किया गया सम्मानित

दिबियापुर ( औरैया)। वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इ कॉलेज, के इंटर के छात्र सट्वेंद्र सिंह को विज्ञान ओलम्पियाड मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बीते मंगलवार को माँ आर के देवी महाविद्यालय टीकमपुर मे सम्मानित किया गया तथा ग्यारह हजार रूपये प्रदान किया गया इस उपलब्धि पर वैदिक इ कॉलेज के अध्यक्ष रामकुमार अवस्थी, प्रबंधक डॉ सुयश शुक्ल, डॉ. अजब सिंह यादव जी ने बधाई दी।

यह भी देखें : राहुल को उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी धरने पर

बुधवार को कॉलेज आने पर छात्र सतवेन्द्र सिंह को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संतोष शुक्ल ने माला पहनाकर सम्मानित किया एवं प्रशस्ति पत्र दिया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र सिंह, अजय मिश्र तथा समस्त शिक्षक मौजूद रहे। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता 5 नवंबर को माँ आर के देवी महाविद्यालय, टीकमपुर द्वारा आयोजित की गयी थी जिसमे कक्षा 12 के लगभग 700 छात्रों ने प्रतिभाग किया था प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों मे वैज्ञानिक रूचि तथा अंवेषण की क्षमता का विकास करना है।

Exit mobile version