मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ 31 मई को रिलीज होगी। वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म बेबी जॉन का टीजर शेयर किया है.फिल्म ‘बेबी जॉन’ के टीजर में वरुण धवन काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज डेट भी आउट हो गई है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘बेबी जॉन’ का टीजर रिलीज किया है।
यह भी देखें : एसपी के निर्देशन में पूरे जिले में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान
वरुण धवन बड़े बालों में नजर आ रहे हैं और हाथ में बंदूक लिए अपना खूंखार अंदाज दिखा रहे हैं। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन का खतरनाक अंदाज देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ का निर्देशन कलीस कर रहे हैं। इस फिल्म को एटली कुमार के साथ ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।