Tejas khabar

‘है जवानी तो इश्क होना है’ में नजर आयेंगे वरूण धवन

मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में काम करते नजर आयेंगे। धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ मिलकर एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं।यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जिसका नाम ‘है जवानी तो इश्क होना है’ है। इस फिल्म को रमेश तौरानी बना रहे हैं।

यह भी देखें : पूजा हेगड़े ने एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग पूरी की

बताया जा रहा है कि वरुण धवन ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में वरूण के अपोजिट दो अभिनेत्री श्रीलीला और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर होने वाली है, इसमें लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। डेविड धवन और वरुण धवन इससे पहले ‘जुड़वा 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, और ‘कुली नंबर 1’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।‘है जवानी तो इश्क होना है’ अगले साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version