दिबियापुर। जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार ने रविवार को बाबा परमहंस की बगिया में वृद्धजन साधु और गरीबों को भोजन की व्यवस्था की । इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुप्ता, श्याम वर्मा, अजय पैराडाइज ,संजीव गुप्ता ,मनोज पोरवाल, नागेंद्र तोमर ,अमित गुप्ता, समाजसेवी अन्नू पाल उपस्थित रहे। उधर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली के नेतृत्व में सेवा सप्ताह कॆ दूसरा दिन के प्रोजेक्ट में एक सिलाई संस्था में जाकर सिलाई सीख रही सभी लड़कियों को सिलाई किट दी गई जिसमें सुई धागा, इंची टेप ,बटन हुक, पैकेट,चाक, कैंची इत्यादि सामान दिया गया
यह भी देखें: संघ के मार्ग प्रमुखों का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न
और उन्हें सिलाई सीखने के बाद रोजगार के लिए प्रेरित किया |अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल ने सभी को जलपान कराया और इस कार्यक्रम में सभी सहेलियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | एक दिन पूर्व भी जायंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने गौशाला में जाकर गौ माता को चारा व दाना देकर सेवा सप्ताह की शुरुआत की थी। गौशाला में लगभग 200 विभिन्न विभिन्न नस्लों की गाय थी । ग्रुप की अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल कोऑर्डिनेटर पूनम पुरवार, डीओ रोली गुप्ता, डीओ एफ डॉक्टर सपना गुप्ता आदि सहेलियां उपस्थित रही |