Tejas khabar

गेल डीएवी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

गेल डीएवी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

योग के प्रति जानकारी बढाने हेतु योग पर आधारित प्रश्नमंच(क्विज) ,पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया

दिबियापुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में पूरे उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या दीपा शरण के नेतृत्व में कक्षा आठ से बारह तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने योगाभ्यास किया । विद्यार्थियों ने कुशलता पूर्वक विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम, आसान और प्राणायाम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्या दीपा शरण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व के लिए भारत का एक अमूल्य पुरस्कार बताया, उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या में योग को अपनाने से जीवन और बौद्धिक क्षमता में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 8और 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों के लिए योग के प्रति जानकारी बढाने हेतु योग पर आधारित प्रश्नमंच (क्विज) का आयोजन किया गया।

Exit mobile version