Tejas khabar

शमशेरा में काम कर बेहद खुश है वाणी कपूर

शमशेरा में काम कर बेहद खुश है वाणी कपूर

शमशेरा में काम कर बेहद खुश है वाणी कपूर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर , करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा में काम कर बेहद खुश है। यह फिल्म आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रह है करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनीं फिल्म शमशेरा आज प्रदर्शित हुयी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी है। वाणी कपूर शमशेरा में काम कर बेहद खुश है। वाणी कपूर ने कहा, “ मैं इस फिल्म को लेकर बेहद कॉन्फिडेंट हूं। हालांकि यह बहुत बड़ा फैक्ट तो है ही कि करण मल्होत्रा ने इस फिल्म के लिए मेरे बारे में सोचा है।

यह भी देखें: रणबीर कपूर और ऋतिक रौशन को लेकर रामायण बनायेंगे नितेश तिवारी!

यह जिस लार्ज स्केल की सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस प्रॉमिस करती है, उसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। ऐसी फिल्में दर्शकों को हर तरह के इमोशंस देने का वादा करती हैं।” वाणी कपूर ने कहा, “शमशेरा जैसी फिल्में बहुत कम बनती हैं। ज्यादातर मेकर्स ऐसी फिल्मों में स्थापित कलाकारों के पास जाते हैं। फिर भी करण मल्होत्रा ने मुझे ऐसे स्टेज पर इसके लिए कास्ट किया, जब मैं अपने गेम में टॉप पर तो नहीं हूं। इस फिल्म में जो मेरा आर्क है, वह ट्रेलर में रिवील नहीं हुआ है। लोग फिल्म में उसे देखेंगे तो यकीनन बहुत पसंद करेंगे।”

शमशेरा के लिए वाणी ने लिया था कथक का प्रशिक्षण

अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ में नर्तकी का किरदार निभाने के लिये कथक का पेशेवर प्रशिक्षण लिया था। वाणी ने शमशेरा के प्रोमोशन के लिये दिल्ली के वेगस मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस बात का ख़ुलासा किया। इस अवसर पर फिल्म में शमशेरा का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर और फिल्म के ‘खलनायक’ संजय दत्त भी मौजूद थे। शमशेरा यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक पीरियड एक्शन फिल्म है।

यह भी देखें: 26 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1800 के दशक में एक डकैत जनजाति और ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता के लिए उनकी लड़ाई की कहानी सुनाती है। संजय दत्त ने कहा कि हम अपने आरामदायक जीवन का श्रेय उन महान योद्धाओं को देते हैं जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी। शमशेरा वास्तव में उन असली नायकों को एक श्रद्धांजलि है। श्री दत्त के साथ सहमति जताते हुए युवा आइकन रणबीर कपूर ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को संरक्षित करें और युवा पीढ़ी को इसके मंत्रमुग्ध करने वाले क्षणों से परिचित कराएं। शमशेरा 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है ।

Exit mobile version