Site icon Tejas khabar

उत्तर प्रदेश 23 स्वर्ण के साथ ओवरऑल विजेता

लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2024 में अपनी तकनीक और फाइटिंग स्किल से दबदबा बनाते हुए सर्वाधिक 23 स्वर्ण के साथ ओवरऑल विजेता होने का गौरव हासिल किया।

यह भी देखें : सहयोगी दलों को नहीं है भाजपा कार्यकर्ताओं पर भरोसा: अखिलेश

चैंपियनशिप में उत्तराखंड उपविजेता रही जबकि गोवा को तीसरा स्थान मिला। उत्तर प्रदेश की टीम 23 स्वर्ण, 15 रजत, 18 कांस्य सहित 56 पदक के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं उत्तराखंड 14 स्वर्ण, 12 रजत, 10 कांस्य सहित 36 कांस्य के साथ दूसरे एवं गोवा 8 स्वर्ण, 9 रजत, 10 कांस्य सहित 27 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Exit mobile version