Tejas khabar

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि सितंबर माह में मनाएगा संगठन का स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि सितंबर माह में  मनाएगा संगठन का स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि सितंबर माह में मनाएगा संगठन का स्थापना दिवस

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष गुड्डी वाजपेई ने की लखना महिला इकाई घोषणा

इटावा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि सितंबर माह में संगठन का स्थापना दिवस जिला मुख्यालय पर जोश खरोश के साथ मनाया जाएगा जिसमें उन व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा जिनका संगठन में बड़ा योगदान रहा है।
उक्त उदगार जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने व्यक्त किये उन्होने आगे कहा किमहिला इकाई का आज जो गठन हुआ है मैं स्वागत योग्य है महिलाएं व्यापार में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं किंतु संगठन से उनकी दूरी होने के कारण महिलाओं की समस्याएं निस्तारित नहीं हो पाते आज इस गठन के साथ यह भी साबित हो गया कि महिलाओं की समस्याएं नहीं रहेंगी ।

यह भी देखें : कार चुराने आए चोर हुए सीसी टीवी में कैद

जिलाध्यक्ष महिला गुड्डी वाजपेई ने शनिवार को बाजार खोलने की शासन से मांग की साथ ही महिला इकाई को शुभकामनाएं दी जिला महिला इकाई की बैठक लखना में आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी वाजपेई ने की बैठक में लखना नगर इकाई का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया लखना महिला इकाई की अध्यक्ष किरन सिंह चैहान उपाध्यक्ष वसीम सिंगर चेतना सक्सेना निधि सोनी महामंत्री आरती पोरवाल कोषाध्यक्ष ललिता यादव संगठन मंत्री स्नेह लता अन्य महिला उपस्थिति मैं कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता दुबे महामंत्री श्रीमती निधि पांडे रीता चैहान वंदना पांडे शालिनी वर्मा अनीता चैहान सिम्पल राठौर राखी सोनी पूनम सोनी अंजलि रीता सैनी इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चैहान जिला उपाध्यक्ष वी के वर्मा जिला महामंत्री सुनीत चैहान शिवभूषण सिंह चैहान जिला मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप युवा जिलाध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी गोरखनाथ वर्मा देवेंद्र चैहान सेजीव त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी देखें : सन्त विवेकानन्द की रिद्धिमा मिश्रा ने पाए 97.2 प्रतिशत अंक

Exit mobile version