बलिया: न्यूज चैनल के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे उस दौरान मंत्री उपेन्द्र तिवारी मृतक पत्रकार के परिजनों से मिलते ही फुट फुटकर रोने लगे। मंत्री जी इस दौरान परिवॉर को आर्थिक मदद के साथ साथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का वादा किया वही घटना के जांच के साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की बात कही, बलिया के फेफना थाना अंतर्गत पत्रकार रतन सिंह की मौत से जहा पूरा देश स्तभ है वही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी फुट-फुट कर रोने लगे।
यह भी देखें…अपर मुख्य सचिव ने किया सीएचसी बिधूना का निरीक्षण
दरअसल पत्रकार स्व० रतन सिंह मंत्री उपेन्द्र तिवारी के विधान सभा के रहने वाले थे लिहाज़ा मंत्री ने कह डाला कि सिर्फ पत्रकार की मौत नहीं बल्कि मेरे भाई की हत्या हुई है। रतन सिंह हत्याकांड की निंदा करते हुए परिवॉर को आर्थिक तौर पर मुख्यमंत्री के तरफ से 10 लाख, कृषि दुर्घटना बीमा से 5 लाख और पारिवारिक लाभ योजना के तरफ से 30 हज़ार देने की बात कही। वही मृतक पत्रकार रतन सिंह के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने और परिवॉर कि सुरक्षा दिलाने का वादा किया।
यह भी देखें…लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के पेंशनार्थियों, व किसानों को एडवान्स में पेंशन देकर की आर्थिक मदद…
वही मंत्री उपेन्द्र तिवारी तत्काल अपने सेलरी से मृतक पत्रकार की पत्नी को 1 लाख रुपये नगद दियेपत्रकार रतन सिंह हत्या कांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही मामले की जांच कराने को कहा। पत्रकारों के सुरक्षा के सवाल पर मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में रतन सिंह हत्या कांड में शामिल लोगों को किसी स्तर पर भी बक्सा नही जाएगा।