Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश-अमावस्या स्नान तीन अंतिम प्रयागराज

उत्तर प्रदेश-अमावस्या स्नान तीन अंतिम प्रयागराज

by
उत्तर प्रदेश-अमावस्या स्नान तीन अंतिम प्रयागराज
उत्तर प्रदेश-अमावस्या स्नान तीन अंतिम प्रयागराज

प्रयागराज | माघ मेला पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के लिए कड़े बन्दोबस्त किये गये हैं। पुलिस, पीएसी, आरएएफ और ड्रोन की निगरानी में पूरा मेला क्षेत्र है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए गये हैं। संगम नोज एटीएस कमांडो के हवाले किया गया है। मेला क्षेत्र में लगे कैमरों से निगरानी के लिए साइबर सेल की टीम को भी लगाया गया है।

यह भी देखें : औरैया में 27 नए पॉजिटिव और मिले, दो दर्जन ठीक हुए

मिश्र ने बताया कि संगम टावर समेत नौ वाच टावर से पांच सेक्टर में बसे स्नान घाटों समेत पूरे मेला क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र की सघन चेकिंग की जा रही है। किसी भी स्थिति से समय रहते निबटने के लिए सभी घाटों पर जल पुलिस के जवानों के साथ राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) और पुलिस और प्राइवेट गोताखोर की रेस्क्यू टीम तैनात किया गया है।

यह भी देखें : एनटीपीसी को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क का सम्मान

कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा ऋषि सहाय ने बताया कि श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए डाक्टरों की संख्या में इजाफा किया गया है। मेला क्षेत्र में बनाए गए सभी 16 प्रवेश द्वार पर 10-10 की संख्या में डाक्टरों की 20 टीमें तैनात की गयी है। उन्होने बताया कि मेला क्षेत्र के आसपास एवं शहरी क्षेत्र के कुछ निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देशित किया गया है। इसके अलावा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, कोटवा सीएचसी और चाका समेत अन्य अस्पतालों में डाक्टरों की टीम दो फरवरी तक 24 घंटे रहेगी |

You may also like

Leave a Comment