तेजस ख़बर

स्नातक एमएलसी चुनाव में यूटा ने दिया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन

दिबियापुर में यूटा के संकल्प महोत्सव में कृषि राज्यमंत्री की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा

दिबियापुर: भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष कर रहे शिक्षकों के संगठन यूटा द्वारा संकल्प महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को दिबियापुर में किया गया। संकल्प महोत्सव में मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व विशिष्ट अतिथि के रूप में यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर भी शामिल हुए।महोत्सव में तमाम शिक्षक पहुंचे और संगठन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए आगामी स्नातक व शिक्षक एमलसी चुनाव में शिक्षक हितों के मुद्दों को लेकर अहम भूमिका निभाने को कहा।इस दौरान यूटा प्रदेश अध्यक्ष ने कृषि राज्य मंत्री की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र प्रताप सिंह को समर्थन देने की घोषणा की। दिबियापुर के गायत्री आश्रम में हुई यूटा की बैठक में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा में शिक्षकों को पूरी तरह से सम्मान दिया जाता है।भाजपा द्वारा लड़ाए जा रहे समस्त एमलसी प्रत्याशी भ्रष्टाचार के खिलाफ व शिक्षकों के हित में ही काम करेंगे।

यह भी देखें…औरैया में मां-बेटी समेत 15 और पॉजिटिव मिले

उन्होंने कहा कि पहले से ही यूटा ने उनको संरक्षक मान जो सम्मान दिया है वह शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं।वे सदैव शिक्षकों के सम्मान में खड़े रहेंगे।प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि यूटा भर्ष्टाचार के खिलाफ है।इस चुनावों में संगठन की ओर से आगरा क्षेत्र में कुल 21 हजार से भी ज्यादा वोट बनवाये गए। जो प्रत्याशी यूटा की विचारधारा की बात करेगा उनको ही वोट किया जाएगा।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र प्रताप सिंह के लिए सभी शिक्षकों को लामबंद होने को कहा।जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि यूटा द्वारा अभियान चलाकर जिले में स्नातक स्तर पर शिक्षकों व उनके रिश्तेदारों के चार हजार से भी ज्यादा वोट बनवाये गए हैं।पुरानी पेंशन हमारी अस्मिता का मुद्दा है जो हमारी प्राथमिकता है।अब हम प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राठौर के नेतृत्व में औरैया में मजबूती के साथ एमलसी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

यह भी देखें…औरैया में 1857 के शहीदों की कुर्बानी को किया याद

मंडल संयोजक नीरज राजपूत ने कहा कि युवा शिक्षक पूरी तरह से यूटा के साथ संघर्ष को तैयार हैं और इस चुनाव में यूटा अपनी ताक़त दिखायेगा ताकि हमारी आवाज सड़क से सदन तक पहुँचे। कार्यक्रम में यूटा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यमंत्री ने मौजूद प्रत्येक शिक्षक को बांके बिहारी के प्रसाद के रूप में मथुरा से मंगवाए गमछा पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर दिबियापुर चैयरमेन अरविंद पोरवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता,भाजपा नेता सर्वेश भदौरिया,गायत्री परिवार के अध्यक्ष डॉ हरि बाबू गुप्ता के अलावा यूटा महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता, विनय वर्मा,आशीष त्रिपाठी,प्रदीप गुप्ता,दीपक पोरवाल,शिवबालक वर्मा, मुर्शिद सिद्दीकी, नरेंद्र कुशवाहा, प्रिंस पोरवाल, भरत यादव, शिव प्रताप, मनोज राठौर, संदीप गुप्ता, रश्मि, सुशीला बाजपेयी, मिथिलेश राजपूत, मोनिका गुप्ता, प्रीति गुप्ता व सुविधा राजपूत सहित यूटा के समस्त ब्लॉक व जिला पदाधिकारी सहित एक सैंकड़े से भी ज़्यादा शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version