- शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान मुठभेड़ में ढेर
- कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे
प्रयागराज। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी विजय उर्फ उस्मान भी सोमवार को हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। कहा जा रहा है कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी।
यह भी देखें : तीन घरों में लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, गांव में मचा हड़कंप; पुलिस ने की जांच पड़ताल
बताया जाता है कि सोमवार सुबह प्रयागराज के कौंधियार इलाके में पुलिस टीमों ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान को घेर लिया। उस्मान ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में उस्मान घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।