- जिला अस्पताल के सीएमएस का बड़ा कारनामा
- बिना टेंडर डाले सामान को बेचा कबाड़ में
औरैया। जिले में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है।औरैया नगर में स्थित 50 शैय्या अस्पताल का सरकारी सामान सीएमएस ने कबाड़ी की दुकान पर बेच डाला है। जब यह मामला मीडिया के सामने आया तो विभाग में खलबली मच गयी।मीडिया ने जब इस मामलें पर उच्च अधिकारियों से सवाल किया तो वह बगले झांकते नजर आए।जबकि नियमानुसार सरकारी सामान यदि कबाड़ भी हो जाता है तो उसकी वकायदा विभाग द्वारा नीलामी की जाती है,लेकिन नीलामी न निकालकर औरैया के 50 शैया अस्पताल के सीएमएस ने चोरी छिपे समान को कबाड़ की दुकान पर बेंच दिया।
यह भी देखें : टीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारी
तश्वीरों में आप देख सकते है किस प्रकार कबाड़ की दुकान पर 2 लोहे की मेज , 5 स्ट्रेचर , 1 बेड समेत कई सरकारी सामान पड़ा है।औरैया तहसील क्षेत्र के कबाड़ी के दुकान पर सामान बेचे जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।दरअसल अस्पताल के किसी भी खरीद फरोख्त या नीलामी की जिम्मेदारी सीएमएस की होती है।फिलहाल इस पूरे मामलें में सीएमएस डॉ प्रमोद कटियार घिरते नजर आ रहे है जिसकी जांच कर कार्यवाही की बात औरैया सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने कही है।अब देखना होगा कि इस जांच में दोषियों पर कार्यवाही होती है या फिर इसी प्रकार सरकारी समान का बंदरबांट होता रहेगा…. तो लाजमी है औरैया 50 शैय्या बैड के जिला अस्पताल के पर आरोप है।वही इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए है।