Home » अमेरिका ने एमएच-60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स भारत को सौंपे, भारतीय नौसेना में बढ़ी ताकत

अमेरिका ने एमएच-60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स भारत को सौंपे, भारतीय नौसेना में बढ़ी ताकत

by
अमेरिका ने एमएच-60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स भारत को सौंपे, भारतीय नौसेना में बढ़ी ताकत
अमेरिका ने एमएच-60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स भारत कोअमेरिका ने एमएच-60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स भारत को सौंपे, भारतीय नौसेना में बढ़ी ताकत सौंपे, भारतीय नौसेना में बढ़ी ताकत

न्यूयार्क । रूस के बाद अब भारत के मित्र देश अमेरिका ने भी रक्षा साझेदारी को मजबूत करने का एक और संकेत दिया है, दरअसल अमेरिकी नौसेना ने पहले 2 एमएच-60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स भारतीय नौसेना को सौंपे हैं।

यह भी देखें : कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेजा

जिनसे भारतीय नौसेना की ताकत में और भी इजाफा हुआ है, भारत अमेरिकी सरकार से विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित ये 24 हेलीकॉप्टर खरीद रहा है जिनकी अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है। सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई स्टेशन नॉर्थ आइलैंड या एनएएस नॉर्थ आइलैंड में कल हुए समारोह में अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलिकॉप्टर सौंपे।

यह भी देखें : स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरी लहर के बारे में फिर किया आगाह

अमेरिका में हुए इस समारोह में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी शामिल हुए। संधू ने कहा कि सभी मौसमों में काम करने वाले मल्टी रोल हेलिकॉप्टरों का बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत-अमेरिका की दोस्ती नई ऊंचाइयां छू रही है।’ उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय रक्षा व्यापार पिछले कुछ वर्षों में 20 अरब डॉलर से अधिक तक फैल गया है। रक्षा व्यापार के अलावा भारत और अमेरिका रक्षा मंचों के सह-विकास पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

यह भी देखें : यहां 1800 करोड़ से बन रहा आलीशान मंदिर, सात क्विंटल सोने से सजेंगी गर्भ गृह की दीवारें

भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने पिछले कुछ समय में रक्षा क्षेत्र में भारत द्वारा उठाए सुधारात्मक कदमों का जिक्र किया जिससे विदेशी निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा हो गए हैं। बता दें कि एमएच-60 आर हर प्रकार के मौसमों में काम करने वाला हेलीकॉप्टर है, जिसे विमानन की नई प्रौद्योगिकियों के साथ कई मिशनों में सहयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इन एमआरएच के शामिल होने से भारतीय नौसेना की त्रिआयामी क्षमताएं बढ़ेंगी। हेलिकॉप्टरों को कई तरह के विशिष्ट उपकरण तथा हथियारों से लैस किया जाएगा। भारतीय चालक दल का पहला बैच अभी अमेरिका में इन हेलिकॉप्टरों को चलने का प्रशिक्षण ले रहा है। 

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News