उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों की पहली पसंद अमेरिका

विश्व

उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों की पहली पसंद अमेरिका

By

November 16, 2021

उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों की पहली पसंद अमेरिका

कोलकाता।अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहली पसंद बना हुआ है। ओपन डोर्स रिपोर्ट 2021 के अनुसार, दुनिया के 200 स्थानों से 914000 छात्र अमेरिका पहुंचे हैं। इसमें करीब 20 प्रतिशत छात्र भारतीय हैं और करीब 167582 छात्रों ने शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए अमेरिका को चुना है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी अमेरिका अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए खुला था।

यह भी देखें : 18 वर्ष से ऊपर विद्यालयों और महाविधालयों में पढ़ने वालों छात्रों को वोटर बनाने पर ज़ोर

पिछले साल अमेरिकी सरकार और वहां के उच्च शिक्षण संस्थान छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर ऑनलाइन शिक्षा देने में प्रयासरत रहे है और व्यक्तिगत तौर पर उनका स्वागत भी किया। ओपन डोर्स की रिपोर्ट जारी करते हुए कॉउंसलर मामलों के सलाहकार मंत्री डॉन हेफ्लिन ने कहा, ” वैश्विक महामारी के बावजूद भारतीय छात्राेंं ने वीजा के लिए आवेदन किए । हमने इस वर्ष गर्मी के दिनों में ही 62,000 से अधिक छात्रों को वीजा जारी किए हैं, यह अभी तक किसी वर्ष की तुलना में सबसे अधिक है। इससे पता चलता है कि भारतीय छात्रों के लिये अमेरिका सबसे बेहतर गंतव्य है तथा आने वाले समय में और भी अधिक वीजा जारी किए जाएंगे। जिससे भारतीय छात्रों को अमेरिका में पढ़ने का अवसर मिल सकेगा।”

यह भी देखें : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कही यह बड़ी बात

सांस्कृतिक और शैक्षिक मामलों के सलाहकार एंथनी मिरांडा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिये अमेरिका हर तरह से प्रतिबद्ध है। अमेरिका उच्च शिक्षा के लिये बेहतर अवसर देता है। उन्होंने आगे कहा, “ हम भारतीय छात्रों को महत्व देते हैं, क्योंकि वे अमेरिकी सहयोगियों के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाकर रखते हैं तथा वर्तमान और भविष्य की वैश्विक चुनौतियों का एक साथ समाधान निकालने के लिये अमेरिका की मदद करते हैं।”अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों की सहायता के लिये एजुकेशन यूएसए इंडिया एप्प है, जो छात्रों को नामांकन से लेकर हर तरह की जानकारी आसानीपूर्वक देता है।