मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने डांस की तुलना रेखा से किये जाने पर बेहद खुश है। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में उमंग अवॉर्ड्स 2022 में क्लासिकल डांस करते हुए परफॉर्म किया। इस परफॉर्मेंस के बाद उर्वशी की तुलना रेखा से होने लगी, जिससे वह फूली नहीं समा रही हैं।’उमंग’ अवॉर्ड्स के दौरान उर्वशी ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के गाने ‘मेरे ढोलना’ पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी। इसी परफॉर्मेंस पर उनकी तुलना रेखा से की गई। उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘मैं सच में बेहद खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हूं क्योंकि मेरी तुलना लोगों ने मेरी फेवरिट ऐक्ट्रेस रेखा जी से की है।
यह भी देखें : तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का गाना फतेह रिलीज
मैं इसके बाद बेहिसाब खुश हूं। उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बैकस्टेज रिहर्सल का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है। इसमें वह भारी-भरकम मेकअप और कलरफुल साड़ी में नजर आ रही हैं। उर्वशी ने काफी गहने भी बहने हुए हैं और उनके सिर में फूलों का गजरा नजर आ रहा है। उर्वशी की आने वाली फिल्मों में ‘दिल है ग्रे’, ‘ब्लैक रोज’ और तमिल फिल्म ‘द लेजेंड’ शामिल है।