Tejas khabar

कोरोना महामारी की जंग में उर्वशी रौतेला ने दान किए 5 करोड़ रुपये..

Urvashi Rautela donated 5 crore rupees

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

नई दिल्ली:  बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कोरोना महामारी से जंग के लिए 5 करोड रुपए दान किए है। उर्वशी रौतेला का कहना है कि कोई भी दान छोटा बड़ा नहीं होता है हर इंसान को इस महामारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे जितना हो सके वह इस महामारी से जंग के लिए दान जरूर करें। हाल ही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को वर्चुअल डांस मास्टरक्लास आयोजित करने की जानकारी दी थी. उसका सत्र उन सभी के लिए मुफ्त में खुला है जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और नृत्य सीखना चाहते हैं…

यह भी देखें…लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर, वीडियो शेयर कर लिखा “लवर गर्ल”

आपको बता दें उर्वशी रौतेला ने यह पैसे टिकटोक से कमाए थे.. उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम को बताया था कि वह सत्र में जुंबा, तबता और लैटिन डांस सिखाएंगी। टिकटॉक पर डांस मास्टरक्लास ने उन्हें 1.8 करोड़ लोगों के साथ जोड़ा. इससे उर्वशी को पांच करोड़ रुपये मिले जिसे उन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दान कर दिया। उर्वशी रौतेला के इस कार्य से उनके प्रशंसक भी काफी खुश है।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

कोरोना संक्रमण की जंग में हर कोई बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है हर कोई मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है फिर चाहे वह आम हो या ख़ास। बॉलीवुड के कई सारे अभिनेता कोरोना महामारी से जंग के लिए दान कर चुके हैं। ऐसे में उर्वशी रौतेला भला पीछे कहां रहने वाले हैं। उर्वशी रौतेला मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली है।

Exit mobile version