मुंबई: लॉकडाउन की वजह से हर कोई घरों में कैद है। चाहे वो स्टार्स हो या कॉमन आदमी. कोरोना किसी को यह देखकर नहीं होता कि आदमी बड़ा है या छोटा। सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन लगा रखा है। इस संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें बजी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड स्टार्स वीडियो फोटोज साझा कर उन्हें इंटरटेन कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला लॉकडाउन में भी अपने फैंस को निराश नहीं कर रही हैं। उर्वशी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फ्रेंड से डायरेक्ट जोड़ने की कोशिश करते हैं कभी लाइव आकर तो कभी फोटोज वीडियो शेयर करके..
यह भी देखें..लॉकडाउन में सलमान के फॉर्महॉउस पर वक्त बिता रही हैं जैकलिन फर्नांडीस, शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आए दिन वो अपनी नई तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उर्वशी का दिलकश अंदाज नज़र आ रहा है। उर्वसी रौतेला वीडियो में पर्पल कलर का ड्रेस पहन रखी है। और वॉक करते ज़बरदस्त अंदाज़ में नज़र आ रही है।
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया। रौतेला की स्टेज देखते ही बन रही है। लोक उर्वशी रौतेला की ड्रेस और उनकी वाकिंग अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अपने इस नए वीडियो में उर्वशी रौतेला स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। इस स्लो मोशन में वीडियो में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है। खुले आसमान के नीचे, गार्डन में शूट किया गया ये वीडियो उर्वशी के फैंस का दिल जीत रहा है। इसे साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा है, ‘लवर गर्ल।’
यह भी देखें…मरीन ड्राइव से एक्ट्रेस पूनम पांडेय अपने बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार, लॉकडाउन में किया जुर्म
आपको बता दें कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी थी मुंबई पुलिस से शिकायत भी की थी इसके बाद उनका फेसबुक अकाउंट रिकवर हो गया था.