Home » किसान दंपति को पुलिस द्वारा बुरी तरह पीटने के बाद बवाल, वीडियो वायरल…

किसान दंपति को पुलिस द्वारा बुरी तरह पीटने के बाद बवाल, वीडियो वायरल…

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मध्य प्रदेश के गुना से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी गुसा देखने को मिला। इस घटना के बाद से पूरे देश में रोष का माहौल है सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट को शेयर करके मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन को घेर रहे हैं। घटना ऐसी कि देखने के बाद हर किसी का मन विचलित हो जाये। दरअसल मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने किसान दंपति की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद किसान दंपति ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की।

यह है पूरा मामला

गुना में मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए शासकीय कॉलेज प्रबंधन को 20 बीघा जमीन जगनपुर चक क्षेत्र में आवंटित की गई थी. इस जमीन पर लंबे समय से गब्बू पारदी नाम के व्यक्ति का कब्जा था। बताया जा रहा है कि गब्बू पारदी ने किसानों से पैसे लेकर वह जमीन किसानों को दे दी थी। राजकुमार अहिरवार का परिवार काफी समय से उस जमीन पर खेती कर रहा था उस ज़मीन का उनके पास पट्टा नहीं था, एसडीएम ने उस ज़मीन को ख़ाली करवाने के लिए वहां खड़ी फ़सल पर ही जेसीबी चलवा दी, बताया जा रहा है कि क़र्ज़ लेकर खेती कर रहे राजकुमार और उसकी पत्नी ने बहुत निवेदन किया कि फसल काटने के बाद खाली कर देंगे हमने कर्ज लेकर खेती की है बस फसल उठाने का समय दे दीजिए पर उनकी एक ना सुनी गई उल्टा उनको बुरी तरीके से पीटा गया। जब सबकुछ उनकी आंखो के सामने बर्बाद हो गया तो गरीब पति पत्नी ने ज़हर खा लिया। अब बच्चे अकेले जिन्हे ठीक से समझ भी नही है बिलख रहे हैं।

वहीं इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को फौरन हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

यह भी देखें…एयर इंडिया की लम्बी अवधि के लिये कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेजने की तैयारी

घटना के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार शिवराज चौहान को घेरने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज। कमलनाथ ने कहा यदि पीड़ित को लेकर कोई शासकीय मसला है तो उसे शालीनता से सुलझाया जा सकता था इस तरह की बर्बरता निंदनीय है।

यह भी देखें…किसानों ने बेहन से खेत में लिखा “काम बोलता है” अखिलेश यादव ने शेयर की वीडियो…

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News