Home » राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी की टीम का धमाकेदार आगाज

राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी की टीम का धमाकेदार आगाज

by
राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी की टीम का धमाकेदार आगाज

झांसी । मध्य प्रदेश के भोपाल में सोमवार से शुरू हुई राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खेले गये पांच में से चार मैचों में विजय हासिल की। उत्तर प्रदेश की टीम की चार यूथ बॉक्सरों ने पहले ही दिन अपने अपने भारवर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी खिलाड़ियों को चित्त कर दिया। बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले ही दिन झंडे गाड़ने वालों में यूपी की टीम में शामिल झांसी, मेरठ, बनारस और सहारनपुर की खिलाड़ी आगे रहीं।

यह भी देखें : सपा के राष्ट्रीय महा‌ सचिव शिवपाल यादव ने सोमवार शाम को बीहड़ी क्षेत्र के सेंगनपुर, असेवटा पहुंचे

झांसी की श्रद्धा अहिरवार ने 63किग्रा भारवर्ग में झारखंड की संस्कृति कुमारी को अपने जोरदार पंचों से छकाया तो मेरठ की चंचल चौधरी ने 50 किग्रा भारवर्ग में असम की दीपांजलि को खेल के हर वर्ग में मात देते हुए जीत हासिल की। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बनारस की बेटी हर्षिका राणा ने 66 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु की वी अनुसुइया को अपने जानदार मुक्कों से हैरान कर जीत हासिल की। इसके बाद शालिनी गुप्ता ने 52किग्रा वर्ग में तमिलनाडु की एम कीर्थिका को मात दी। इस तरह उत्तर प्रदेश की टीम की चार यूथ बॉक्सरों ने प्रतियोगिता के पहले ही दिन पहले चरण के मैचों में जीत हासिल कर दूसरे चरण में प्रवेश किया। पहले ही दिन की जीत के बाद उत्साहित खिलाड़ियों ने कल अगले दौर में नये जोश के साथ उतरने का जज़बा दिखाया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News