UP police set to attach property of suspended IPS Manilal Patidar

लखनऊ

निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में यूपी पुलिस

By

November 05, 2020

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के अग्रसर कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी के मौत के मामले में आरोपी निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मणिलाल पाटीदार का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। एसएम उत्तर प्रदेश पुलिस अब मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस मणिलाल पाटीदार की संपत्तियां कुर्क करना शुरू कर देगी। दरअसल कई मौकों के बावजूद मणिलाल पाटीदार एसआईटी के सामने हाज़िर नहीं हुए हैं. अब पुलिस पाटीदार के खिलाफ एनबीडब्ल्यू लेकर कुर्की की तैयारी करेगी।

बता दे मणिलाल पाटीदार को एसआईटी के सामने हाजिर होना था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके साथ ही पाटीदार की संपत्तियों का पता लगाने में भी पुलिस जुटी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में पाटीदार के नाम पर चाय की दुकान है। दुकान की कमाई का आधा हिस्सा पाटीदार को मिलता है।

यह भी देखें…सपा ने स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की, इन नामों पर लगी मोहर..

गौरतलब है कि महोबा जनपद के कृषक कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी ने तत्काल महोबा में एसपी रहे मणिलाल पाटीदार पर वसूली के गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को जान का खतरा बताया था। इंद्र कांत त्रिपाठी का वीडियो वायरल होने के बाद वह घायल अवस्था में मिले थे जिसके बाद कानपुर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। क्रशर कारोबारी की मौत के बाद मणिलाल पाटीदार को निलंबित करते हुए मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई। आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ हत्या की एफआईआर भी दर्ज है।

यह भी देखें…एनटीपीसी में कार्यक्रमों के प्रतिभागी पुरस्कृत

तभी तो इस मामले में आरोपी मणिलाल पाटीदार की तलाश में टीमें गठित की गई थी लेकिन अभी तक आरोपी मणिलाल परिवार का कोई सुराग नहीं लग सका है जिसके बाद पुलिस अब उनके संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है। इसी मामले में एसआईटी लगातार मणिलाल पाटीदार को पेश होने को कह रही है, लेकिन पाटीदार कभी कोरोना संक्रमण तो कभी कुछ बहाना बनाकर हमेशा बच रहे हैं. अब पुलिस ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेकर कुर्की की तैयारी में जुटी है।