- मुंबई से गिरफ्तार कर शातिर अपराधी फिरोज उर्फ शमी को लखनऊ लाया जा रहा था
- एमपी के गुना में हुआ हादसा, चौकी इंचार्ज, सिपाही समेत चार घायल
लखनऊ। लखनऊ की कोतवाली ठाकुरगंज से गैंगस्टर में वांछित कुख्यात अपराधी फिरोज और समी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल फिरोज को मुंबई से गिरफ्तार कर यूपी पुलिस लखनऊ ला रही थी तभी मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस की गाड़ी पलट गई जिसमें फिरोज की मौत हो गई, जबकि चौकी इंचार्ज, एक सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए।
यह भी देखें :औरैया में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में वार्ड सभासद समेत पांच पर मुकदमा दर्ज
बहराइच निवासी कुख्यात अपराधी फिरोज वर्ष 2014 से फरार था। तभी से वह लखनऊ शहर की ठाकुरगंज कोतवाली से गैंगस्टर के मामले में वांछित था। पुलिस ने मुंबई से उसकी गिरफ्तारी की और उसे लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई। गैंगस्टर फिरोज उर्फ शमी को लखनऊ ले जाते समय यूपी पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर मध्य प्रदेश के गुना डिस्ट्रिक्ट में चांचौड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 46 पर पलट गई। हादसे में फिरोज की मौत हो गई जबकि उसे ला रहे लखनऊ के रिंग रोड चौकी प्रभारी जगदीश पांडे व सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए। बताया गया कि चालक की नींद में आंख झपकी और गैंगस्टर को ला रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलने पर गुना के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी देखें :तीन तलाक देने वाले पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज