- दिव्या ने सोशल मीडिया से दूर रहकर ऑनलाइन क्लास के बूते यूपीपीसीएस में टॉप किया
- आगरा की दिव्या को यूपीपीसीएस में सिलेक्ट होने का पूरा यकीन था
- पिता गांव में करते हैं किसानी गांव से बाहर नहीं निकली दिव्या
आगरा। यूपीपीसीएस 2022 एग्जाम में टॉप करने वाले आगरा की दिव्या की कहानी स्टूडेंट्स के लिए बेहद प्रेरणादायक है। सोशल मीडिया से दूर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने वाली सिकरवार अपने गांव से बाहर नहीं निकली हैं। का कहना है कि उन्हें विश्वास था कि उनकी अच्छी रैंक आएगी पर वेट ऑफ करेंगी इसकी उम्मीद नहीं थी। दिव्या के पिता रिटायर फौजी है और गांव में ही रह कर खेतीवाड़ी करते हैं जबकि उनकी मां ग्रहणी हैं। दिव्या ने कहा कि यूपीपीसीएस एग्जाम टॉप करना उनकी बड़ी उपलब्धि है, जब से यह पता चला है तब से बहुत खुश हूं।
यह भी देखें : जालौन के माधवगढ़ में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया था 5 साल की बच्ची का गला
दिव्या ने बताया कि वह 2 बार पहले भी प्रयास कर चुकी थी एक बार मेंस के लिए नहीं कर सकी तो दूसरी बार इंटरव्यू में रह गई तैयारी के लिए कुछ स्पेशल नहीं किया, बस अपने सब्जेक्ट पर ध्यान दिया और टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की। बताया कि उन्होंने घर पर रहकर ही तैयारी की और बस एक ऑनलाइन क्लास ज्वाइन की थी। self-study के भरोसे ही उन्होंने यह सफलता हासिल की है। दिव्या के पास अभी तक अपना मोबाइल फोन नहीं है, वे सोशल मीडिया पर इस समय एक्टिव नहीं है।
यह भी देखें : आईटी राज्यमंत्री की उपस्थिति में अछल्दा,फफूंद नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सहित वरिष्ठ समाजसेवी ने सैकड़ों की संख्या में भाजपा की सदस्यता की ग्रहण
दिव्या ने युवाओं को संदेश दिया कि अपने आप पर विश्वास रखें अगर पूरी ईमानदारी से आप मेहनत करेंगे तो प्रणाम जरूर मिलेगा असफलता से घबराए नहीं बल्कि उसे सकारात्मक रूप में लें। दिव्या के घर पर जश्न का माहौल है, परिवार के जान पहचान वाले, रिश्तेदार राजनीतिक, सामाजिक लोग पर पहुंचकर दिव्या और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं।
#UPPCS2022 में टॉप करने वाली दिव्या के स्ट्रगल की कहानी बहुत जोरदार है..
दिव्या गांव से कभी बाहर निकली नहीं, ऑनलाइन क्लास करके टापर बनी; लेकिन सोशल मीडिया से दूर रहीं
पूरा इंटरव्यू पढ़ना हो तो लिंक नीचे है..https://t.co/NoF9ovpksw
#UPPSC pic.twitter.com/y7KcsJYeuN— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) April 8, 2023