गये स्मार्ट पीसीओ,24 घंटे मे एक बार 5 मिनट तक कर सकेंगे बात
फर्रुखाबाद । प्रदेश की जेलें अब हाईटेक हो गई है। जेल में बंदियों से मिलाई करने के लिए पर्ची लगाने ,कारागार की सुरक्षा से लेकर परिजनों से बात करना सबकी हाईटेक व्यवस्था की गयी है।इसी कड़ी में फर्रुखाबाद की केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में बंदियों के लिए अब हाईटेक व्यवस्था की गयी है| अब बंदी अपने मन की बात परिजनों से बेहिचक कर सकेगें| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह व उनकी धर्मपत्नी विनीता सिंह नें केन्द्रीय कारागार में स्मार्ट पीसीओ शुरू कराया|
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में एक बच्चा सहित बुखार से 7 लोगों की मौत,जिले के जरारी गांव का मामला
केंद्रीय कारागार में स्मार्ट पीसीओ का शुभारम्भ होनें से बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गयी| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के सामने ही बंदियों ने अपने घर फोन किया| सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों को एक स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है| कार्ड में ही बंदी के रूपये डालें जायेंगे| बंदी एक रूपये प्रति मिनट कुल 5 मिनट तक अपने परिजनों से बात कर सकेंगे| बंदियों को स्माट कार्ड दे दिए गए है। कोरोना काल के चलते जेल के अंदर लगे पीसीओ से बात कराने में पीसीओ के अंदर बहुत भीड़ रहती थी। इस भीड़ को कम करने के लिए एक अच्छा कदम है। जिससे केंद्रीय कारागार के सभी सर्किल में अलग-अलग स्मार्ट पीसीओ की 20 मशीनें लगा दी गई है।
यह भी देखें : डीसीएम बोलेरो में भिड़ंत,शोक संवेदना जताकर लौट रहीं दो महिलाओं की मौत, 10 लोग घायल
24 घंटे में केवल 5 मिनट ही बात कर सकते है।स्मार्ट कार्ड में जो दो नंबर सेव किए गए हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराकर ही स्मार्टकार्ड में सेव किया गया है।केबल बंदी द्वारा दिये गये दो नम्बर फीड रहेंगे जो एस्मार्ट कार्ड लगाते ही सामने नजर आयेंगे| रिसीवर में अलग से नंबर डायल करनें की व्यवस्था नही है | बंदी को रिसीवरमें लगे एक और दो नम्बर में से जिस बटन को दबाना होगा और वही नम्बर डायल हो जायेगा| जेल अधीक्षक नें बताया कि कुल 20 रिसीवर हर सर्किल में यह व्यवस्था की गयी है | बंदी जो बात करेंगे वह रिकार्ड भी की जायेगी|