- कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव गुलाम नबी आजाद मोतीलाल वोरा महासचिव पद से हटाए गए
- यूपी से प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ल, जितिन प्रसाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल
नई दिल्ली। पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान चिट्ठी मुद्दा उछलने के बाद कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। पार्टी में चुनाव कराए जाने की मांग उठाकर चिट्ठी लिखने वालों की अगुवाई कर रहे गुलाम नबी आजाद को महासचिव के पद से हटा दिया गया है । उनके साथ ही वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे को भी महासचिव के पद से हटाया गया है।
यह भी देखें :कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक नहीं,80 और पॉजिटिव मरीज मिले
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का प्रभारी महासचिव बनाया गया है, जबकि यूपी की पृष्ठभूमि से आने वाले राजीव शुक्ल को हिमाचल प्रदेश व जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल और निकोबार का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी देखें :राजनाथ ने एनएसए डोभाल सहित सभी सेनाध्यक्षों के साथ बैठक की
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अहम बदलाव किए गए हैं। इसमें यूपी के कांग्रेसी दिग्गजों को विशिष्ट स्थान दिया गया है। प्रियंका गांधी जहां यूपी की इंचार्ज बनी रहेंगी वहीं जितिन प्रसाद को भी वर्किंग कमेटी का स्थाई सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में स्थान दिया गया है।
यह भी देखें :औरैया में 36 और कोरोना संक्रमित मिले,55 मरीज ठीक भी हुए