Home » यूपी सरकार देगी “गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार,आप भी इस तरह कर सकते आवेदन

यूपी सरकार देगी “गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार,आप भी इस तरह कर सकते आवेदन

by
यूपी सरकार देगी "गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार,आप भी इस तरह कर सकते आवेदन

यूपी सरकार देगी “गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार,आप भी इस तरह कर सकते आवेदन

  • 100000 नगद और प्रशस्ति पत्र मिलेगा
  • 15 सितंबर तक करना होगा आवेदन

औरैया। औरैया जिले के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर (5 जनवरी) पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने व एक लाख नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो ।गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो वही आवेदन कर सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति जिसने मानवाधिकारों की रक्षा ,सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो। तथा इस हेतु पूर्णतया समर्पित रहे हों। से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ अपना आवेदन 15 सितंबर तक उपलब्ध करा दे। जिससे समय से शासन को भेजा जा सके । आवेदन कर्ता के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला प्रचलित /लंबित न हो और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय के द्वारा दंडित न किया गया हो।

यह भी देखें: एरवाकटरा पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News