तेजस ख़बर

दसवीं में 83.31% व 12वीं में 74.63 % परीक्षार्थियों ने मारी बाजी

पहली बार प्रयागराज के बजाय लखनऊ से जारी हुआ परीक्षा परिणाम
पहली बार प्रयागराज के बजाय लखनऊ से जारी हुआ परीक्षा परिणाम

लखनऊ। पहली बार शनिवार को प्रयागराज के बजाय हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम लखनऊ में जारी हुआ। हाई स्कूल में जहां 83.31% वहीं इंटर में 74.63% परीक्षार्थियों ने बाजी मारी। खास बात यह है कि हाईस्कूल परीक्षा में बागपत की रिया जैन में जबकि इंटर में बागपत के ही अनुराग मलिक टॉपर बने। औरैया के उत्कर्ष पीने इंटर की टॉपर लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी देखें…  साइकिल यात्रा निकाल सपाइयों ने पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि पर जताया विरोध

पहली बार बोर्ड अधिकारियों की मौजूदगी में लखनऊ में डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने एक साथ यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया। डिप्टी सीएम ने टॉपर्स को ₹100000 व लैपटॉप घोषणा की है। शनिवार को आए रिजल्ट में एक बार फिर बालकों की मुकाबले बालिकाओं में अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

यह भी देखें…  औरैया में होमगार्ड जवान ने फंदे पर झूल जान दी

इंटरमीडिएट की टॉपर लिस्ट में बागपत के अनुराग मलिक 97% फीसद अंकों के साथ पहले स्थान पर जबकि दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह रहे हैं। तीसरा स्थान औरैया के उत्कर्ष शुक्ला को हासिल हुआ है। उत्कर्ष औरैया के गोपाल गौशाला इंटर कॉलेज के छात्र हैं। जेपी हाई स्कूल की टॉपर लिस्ट में बागपत के बड़ोद की रिया जैन 96.67% के साथ पहले स्थान पर जबकि बाराबंकी के अभिमन्यु दूसरे स्थान पर रहे हैं।

3 दिन में मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

रिजल्ट का ऐलान करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पहली बार दो करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं 21 दिन में जांच कर रिजल्ट घोषित किया गया है। साथ में डिजिटल सिस्टम के माध्यम से 3 दिन में छात्र-छात्राओं को अंक तालिका उपलब्ध करा दी जाएगी 1 जुलाई से डिजिटल मार्कशीट मिलने लगेगी।

हाई स्कूल और इंटरमीडियट का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : Board of High School and Intermediate Education U.P.

Exit mobile version