Tejas khabar

70 केंद्रों पर आज से होंगी UP बोर्ड की परीक्षायें

70 केंद्रों पर आज से होंगी UP बोर्ड की परीक्षायें
70 केंद्रों पर आज से होंगी UP बोर्ड की परीक्षायें

औरैया । यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। जनपद में हाईस्कूल के 21802 व इंटर के 18941 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने जिले को चार जोन व 11 सेक्टरों में बाटा है। प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जिला स्तरीय अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।

यह भी देखें : निर्माणाधीन बस अड्डा व ड्रग वेयर हाउस का इंजीनियरिंग कॉलेज की तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण,कई खामियां मिलीं

12 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। जनपद में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें तीन राजकीय विद्यालय, 45 अशासकीय व 22 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं। जिले के 70 परीक्षा केंद्रों में आठ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

यह भी देखें : पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अफसरों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

इन पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। संवेदनशील केंद्रों में डॉ. अनुराधा त्रिपाठी बालिका इंटर कॉलेज, शिव इंटर कॉलेज टिड़आ याकूबपुर, कन्या इंटर कॉलेज याकूबपुर, गांधी इंटर कॉलेज बिधूना, श्री श्याम लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुरुखुर्द, पंचनद इंटर कॉलेज सेंगनपुर, बाल विकास संस्थान इंटर कॉलेज बाबरपुर, राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज कुदरकोट शामिल हैं।

Exit mobile version