Home » मुख्तार अंसारी को कोर्ट ले जाने वाली यूपी की एंबुलेंस के कागज निकले फर्जी

मुख्तार अंसारी को कोर्ट ले जाने वाली यूपी की एंबुलेंस के कागज निकले फर्जी

by

फर्रुखाबाद में भी जांच के बाद कई एंबुलेंस के कागज मिले फर्जी

फरुखाबाद। पंजाब की कोर्ट में माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस ले जाया जा रहा था उसके कागज फर्जी निकले और वह उत्तर प्रदेश में पंजीकृत थी । जांच में उसके पंजीकरण के दस्तावेज फर्जी निकले निकलने के बाद देश भर की एंबुलेंस की पड़ताल होने लगी है. फर्रुखाबाद जिले में भी हुई पड़ताल के नतीजे चौंकाने वाले हैं. यहां भी फर्जी पतों के आधार पर पंजीकृत एंबुलेंस दौड़ रही हैं.51 ऐसी एंबुलेंस हैं जिनकी फिटनेस भी कई वर्षों से नहीं कराई गई हैं|

वीओ-  मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस का प्रकरण सामने आने के बाद परिवहन विभाग की हलचल बढ़ गई है. फर्रुखाबाद जिले में भी एंबुलेंस की पत्रावलियां खंगाली गई. उपसंभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 139 एंबुलेंस पंजीकृत हैं. जिनमें 51 एंबुलेंस की वर्ष 2011 में से अब तक फिटनेस नहीं कराई गई है. जबकि यह लगातार मरीजों की सेवा में दौड़ रही हैं. इसमें नामी गिरामी डॉक्टर व अस्पतालों की एंबुलेंस शामिल हैं. कई एंबुलेंस ऐसे अस्पतालों के नाम पर दर्ज हैं जो कि मौके पर है नहीं. राजेपुर क्षेत्र के गांव भरखा स्थित एक कपूर मेडिकल सेंटर के नाम से 23 एंबुलेंस पंजीकृत हैं. जबकि गांव के आसपास इलाके में कोई मेडिकल सेंटर ही नहीं है.

संभागीय परिवहन कार्यालय में 139 एंबुलेंस की पंजीकृत हैं. जबकि जिले में संख्या सैकड़ों में है.फर्रुखाबाद शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों के सामने का जमावड़ा रहता है. अस्पतालों संचालक सांठगांठ कर उनका संचालन कर रहे हैं।

वहीं यह आरटीओ शांति भूषण पांडे ने बताया एंबुलेंस के पंजीकरण के लिए पंजीकृत नर्सिंग होम नर्सिंग होम होना आवश्यक है. एंबुलेंस का बिल नर्सिंग होम के नाम होना चाहिए. निजी स्तर पर एंबुलेंस का पंजीकरण नहीं किया जा सकता है और और फर्जी पतों पर पंजीकृत एंबुलेंस के खिलाफ पुलिस के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया जाएगा. जिनकी फिटनेस समाप्त हो गई है. उनको नोटिस जारी किए गए हैं.एंबुलेंस की पत्रावली यों की जांच कराई जा रही है. पत्रावलियों में लगे प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाएगा.कमियां मिलने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News