Home » उन्नाव पुलिस की कार मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त , एक सिपाही की मौत

उन्नाव पुलिस की कार मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त , एक सिपाही की मौत

by
उन्नाव पुलिस की कार मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त , एक सिपाही की मौत
उन्नाव पुलिस की कार मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त , एक सिपाही की मौत

घर से भागी महिला की खोज में गुजरात जा रही थी पुलिस

उन्नाव। एक महिला की खोजबीन में गुजरात जा रही उन्नाव पुलिस की कार शुक्रवार रात मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि उनके अन्य साथी घायल हो गए।

उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर गांव की एक महिला बीते आठ महीनों से अपने प्रेमी के साथ फरार है। पति समेत अन्य परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर महिला की खोजबीन की मांग की थी। महिला की लोकेशन गुजरात में मिलने से कोतवाली की टीम उसे बरामद करने के लिए गुजरात के लिये निकली थी।

गुजरात जाते समय मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में पुलिस टीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सिपाही राजीव चंदेल की मौत हो गई, जबकि अपराध निरीक्षक राजा भैया व महिला सिपाही सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार में बैठे महिला दो परिजन सुरक्षित हैं। घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक सिपाही परियर चौकी में तैनात था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News