Tejas khabar

उन्नाव को एक और नये थाने की सौगात

उन्नाव । यहां जनपद को नए थाने की सौगात मिली है, यहां उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में लगने वाली दही चौकी अब दही थाने में परिवर्तित हो गई है ।
उन्नाव । यहां जनपद को नए थाने की सौगात मिली है, यहां उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में लगने वाली दही चौकी अब दही थाने में परिवर्तित हो गई है ।

उन्नाव । यहां जनपद को नए थाने की सौगात मिली है, यहां उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में लगने वाली दही चौकी अब दही थाने में परिवर्तित हो गई है । आपको बता दें की दही थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया, नेशनल हाइवे समेत कई गांवों के क्षेत्र को कवर करेगा । एसपी आनन्द कुलकर्णी ने कहा की नया थाना बनने से उस क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल बेहतर होगा ।

यह भी देखें : संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य समस्याओं का जल्द से जल्द हो निपटारा -जिलाधिकारी

वीओ- उन्नाव में अब पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए नया थाना सृजित किया गया है । उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दही चौकी अब दही थाने में बदल गई है, दही थाना 3 थाना क्षेत्रों की सीमाओं को कवर करेगा । दही थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया, लखनऊ-कानपुर हाइवे समेत 29 गांवों को कवर करेगा । नए थाने की कमान स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार को दी गई है ।

यह भी देखें : देर से बारिश फेर रही अन्नदाता के मंसूबो पर पानी

दही थाने में 2 सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की गई है । वहीं 2 से 3 चौकी भी थाने में आएंगी । चौकियों के थाने के क्षेत्र में लाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है । एसपी आनन्द कुलकर्णी ने नए थाने में तैनाती के साथ ही सख्त पुलिसिंग के निर्देश दिए हैं । एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया की उन्नाव में अब एक नया थाना सृजित किया गया है, यह थाना थाना दही के नाम से जाना जाएगा ।

यह भी देखें : कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेजा

एसपी ने बताया की यहां पूर्व में कोतवाली थाने की एक चौकी के रूप में पूर्व से चल रही थी और यहां की क्राइम को लेकर जो रिक्वायरमेंट है और जो हाइवे पर कई सारे एक्सीडेंट होते हैं और सदर कोतवाली का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण अचलगंज अचलगंज थाना क्षेत्र से अलग करके यह नया थाना बनाया गया है, जो कल से ऑपरेशन में हो गया है । एसपी ने बताया की यहां थाना अध्यक्ष की पोस्टिंग भी की गई है, अभी तक थाने में 25 कांस्टेबलों की तैनाती गई है, इससे पुलिसिंग व्यवस्था और अच्छी होगी । एसपी ने कहा की औधोगिक क्षेत्र की भी शिकायतें होती हैं उनको भी इससे फायदा मिलेगा ।

Exit mobile version