Tejas khabar

उन्नाव को भी मिला महानगरों की तर्ज पर I❤UNNAO सेल्फी प्वाइंट

उन्नाव को भी मिला महानगरों की तर्ज पर I❤UNNAO सेल्फी प्वाइंट

उन्नाव को भी मिला महानगरों की तर्ज पर I❤UNNAO सेल्फी प्वाइंट

उन्नाव । यह खबर यूपी के उन्नाव से है जहां दिल्ली, मुंबई, लखनऊ व कानपुर जैसे बड़े महानगरों की तर्ज अब उन्नाव को भी मिला आई लव उन्नाव का सेल्फी प्वाइंट । शहर वासियों के लिए बीता बुधवार खुश खबरी ले कर आया , जब उन्नाव के आम शहरी को अपने जनपद उन्नाव से प्यार दर्शाने के प्रतीक आई लव उन्नाव का सेल्फी प्वाइंट विधिवत प्रदान किया गया। उन्नाव के सीडीओ आईएस दिव्यांशु पटेल की अनूठी पहल के चलते सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर पटेल द्वार के निर्माण के साथ एक सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया है, जिसमें आई लव उन्नाव लिखा हुआ है।

यह भी देखें : गरीब कल्याण जनसभा में पहुंचे जलशक्ति मंत्री

अब उन्नाव के लोग भी सेल्फी प्वाइंट पर पहुँचकर दिल खोलकर ‘आई लव उन्नाव ’ के साथ फ़ोटो खींच सकेंगे । उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने फीता काटकर सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया है। उन्नाव के निराला पार्क के ठीक सामने स्थित सीडीओ दफ्तर जाने का रास्ता है, अब सीडीओ दफ्तर जाने के लिए पटेल द्वार बनवाया गया है उसके साथ ही आई लव उन्नाव का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।

यह भी देखें : दरिंदे ने रेप करने के बाद मासूम को छत से नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्त में

आपको बताते चलें कि उन्नाव के विकास की व्यवस्था 2017 बैच के आईएएस दिव्यांशु पटेल के कंधों पर है। बीते वर्ष दिव्यांशु पटेल उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किए गए हैं । मुख्य विकास अधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन में उन्नाव विकास के पथ पर अग्रसर है, उनके मार्ग दर्शन में बना उन्नाव का सेल्फी प्वाइंट फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा हैं। उन्नाव के लोग सीडीओ दिव्यांशु पटेल का आभार जता रहे हैं।

यह भी देखें : मंडप में उतरा विग तो खुल गया गंजे दूल्हे का राज,यह देख लड़की ने बारात लौटाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘I ❤ UNNAO’

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘I ❤ UNNAO’

उद्घाटन समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता , पुरवा विधायक अनिल सिंह, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर , बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार , बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार मौजूद रहे, वहीं अनावरण के बाद से जो भी वहां से गुजरता अपनी एक सेल्फी I ❤ UNNAO के साथ जरूर ले रहा है।

Exit mobile version