40 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
दिबियापुर। डीएफसी ट्रैक पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के निकट रविवार दोपहर बाद मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान कराने की कोशिश कर रही है। इधर हादसे के बाद 40 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही। रविवार दोपहर एक युवक ट्रैक पर कबाड़ा बीन रहा था तभी इटावा की ओर जा मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी देखें : ईद के पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं : एसडीएम
न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजकर चौकी पुलिस को सूचना दी। ट्रैक किलियर ना होने से मालगाड़ी चालीस मिनट तक खड़ी रही । जिससे कंचौसी पूर्वी क्रासिंग पर जाम लगा रहा है। जाम में राहगीर फंसे रहे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव ट्रैक से अलग हटाया। पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बता युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।