- शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
अछल्दा। नहर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अब शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।अछल्दा थाना के कस्बे के पास से बहने वाली निचली नहर गंग में रविवार सुबह एक महिला का शव पुल के नीचे गोवंश के साथ फसा देखा गया जिसके बाद राहगीरों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप व अछल्दा थाना अध्यक्ष दीपक सिंह मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यह भी देखें: *ईद उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न
यह भी देखें: खुशनुमा माहौल के साथ अदा की गई ईद-उल-ज़ुहा की नमाज़
थाना अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 35बर्ष की लग रही है जो कि ब्लाउज व लाल पेटिकोट पहने हुए है शव लगभग चार-पांच दिन पुराना लग रहा है आस-पास के लोगों पूछताछ करने के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की वैधानिक कार्रवाई कर आ रही है इसके साथ ही महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास लगातार जारी है।