काम निपटा कर वापस जा रहा था घर
औरैया । बिधूना रामगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन की तलाश करने के साथ मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचन्दी पुर्वा निवासी अनुज यादव 35 वर्ष पुत्र सिरोहन सिंह किसी काम से कस्बा बिधूना आया हुआ था। जहां से अपना काम निपटाकर बाइक से वापस अपने गांव हरचन्दी पुर्वा जा रहा था। युवक बिधूना रामगढ़ मार्ग पर ककराघाट के पहुंचा था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर बाइक समेत वहीं पानी भरी एक खाई में जा गिरा।
यह भी देखें : औरैया पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार
राहगीरों व प्रधान बल्देव सिंह यादव की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर युवक को खाई से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना शनिवार को दिन में करीब साढ़े 10 बजे ग्राम प्रधान व अन्य ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह, कोतवाल व चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। जिनका रो रोकर हाल बेहाल हो रहा है। वहीं पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है।