Home » अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

by
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

औरैया कोतवाली क्षेत्र में करमपुर के निकट नेशनल हाइवे पर देर रात हुआ हादसा

औरैया । औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर करमपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने युवकों की पहचान होने के बाद घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को देने के साथ शवो का मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी के मुताबिक महोवा जिला के बम्हरी बेलदारन चरखारी निवासी मान सिंह (36) पुत्र जलिया व नरेंद्र कुमार (30) पुत्र जवाहरलाल नोएडा में किसी कम्पनी में काम करते थे। बीती रात्रि वह बाइक पर सवार होकर नोएडा से अपने घर घर महोवा जा रहे थे।
शनिवार रात्रि में उनकी बाइक नेशनल हाइवे पर करमपुर गांव के समीप पहुंची थी, तभी अज्ञात वाहन बाइक समेत उन्हें रौंदता हुआ मौके से भाग गया। हादसे में दोनों युवक मरणासन्न हो गए, राहगीरों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की मगर रात्रि में पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद मृतकों की जेब में मिली टोल की पर्ची व बाइक के रजिस्ट्रेशन जो ग्रेटर नोयडा निवासी सुखदेवी पत्नी नरेंद्र के नाम दर्ज थी। फोन मिलाने पर बंद बताने पर ग्रेटर नोएडा पुलिस से सम्पर्क व उसके माध्यम से वार्ता कर दोनों युवकों की पहचान मान सिंह व नरेंद्र कुमार के रूप में की गई। पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई। दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News