औरैया। औरैया के दिबियापुर क्षेत्र में रविवार शाम अछल्दा स्थित अपने रिश्तेदार के घर से भाई के साथ बाइक से वापस घर लौट रही किशोरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। इंदिरा नगर नई बस्ती दिबियापुर निवासी रोहित रविवार शाम अपनी बहन राधा (16) को अछल्दा से बाइक से लेकर घर वापस लौट रहा था। फफूंद दिबियापुर मार्ग पर गांव बैसुंधरा के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
यह भी देखें : टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में औरैया बना उपविजेता
आनन-फानन में घायलों को दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां बहन राधा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका दिबियापुर के विवेकानंद एंग्लो वैदिक बालिका इंटर कॉलेज मैं कक्षा 12 की छात्रा थी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका की मां हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में तैनात है। मृतका के पिता राजेश घड़ियों का कारोबार करते हैं। फफूंद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
यह भी देखें : करीब 9 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, नावालिग अपहर्ता बरामद