दिबियापुर । कानपुर शिवली निवासी एक महिला अपने मायके थाना क्षेत्र के तलैया पुरवा गांव जा रही थी रेलवे स्टेशन के समीप एक दुकान से मिठाई खरीदने के दौरान किसी ने उसका पर्स पार कर दिया। जब महिला ने अपना पर्स गायब देखा तो रोते चिल्लाते हुए दुकानदार पर पर्स चोरी का आरोप लगाया दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।
यह भी देखें : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25हजार का इनामियां बदमाश तीन साथियों के साथ गिरफ़्तार पकड़े गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास
शनिवार की शाम शिवली कानपुर देहात निवासी अंगूरी देवी अपने मायके तलैया पुर्वा जा रही थी। इससे पहले वह स्टेशन रोड स्थित एक मिठाई दुकान पर मिठाई खरीदने लगी और अपना बैग नीचे रख दिया इसी दौरान किसी ने उसका पर्स पार कर दिया। उसने बताया के पर्स में ही उसके रुपए थे अब वह अपने घर कैसे पहुंच पाएगी। उसके रोने चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए बाद में रोते हुए वह अपने घर चली गयी।