Home » पानी टंकी निर्माण कर रहे कर्मियों की अज्ञात लोगों ने की पिटाई

पानी टंकी निर्माण कर रहे कर्मियों की अज्ञात लोगों ने की पिटाई

by
पानी टंकी निर्माण कर रहे कर्मियों की अज्ञात लोगों ने की पिटाई

औरैया | औरैया सहार थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में जल जीवन मिशन योजना के अर्न्तगत निर्माण कार्य में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अज्ञात हमलावरों ने घायल कर दिया और कार आदि क्षतिग्रस्त कर दी थाना सहार में तहरीर देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जनपद औरैया के ग्राम गोपालपुर, थाना सहार, जनपद औरैया के गाटा सं0 1758 अ 0.081 / पर मैं० जी०व०पी०आर० इंजीनियर्स लिमिटेड के द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कार्य तथा बोरिंग का कार्य कराया जा रहा है। उक्त स्थान पर दिनांक 09.06.2023 को रात्रि 9 बजे 15 से 20 अज्ञात लोगों द्वारा अचानक हमला कर कम्पनी के बोरबेल कर्मचारियों तथा जियो लागिंग के कर्मचारियों को लाठी डंडे, फावड़ा, लोहे की राड तथा असलहे के द्वारा मारपीट कर लहूलूहान कर दिया गया एवं बेरबेल मशीन तथा एक बुलेरों गाड़ी एंव लैपटॉप,लोगिंग मशीन आदि सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

यह भी देखें : दूर होगी मलेरिया की बीमारी जब होगी सभी की भागीदारी – डीएमओ

जिन कर्मचारियों को चोटे आयी है उनमें मो० दानिश पुत्र मो० मुकीम (कम्प्यूटर आपरेटर ) पटेल नगर, पुखराया, कानपुर देहात एवम रवि यादव पुत्र हरिमोहन (ड्रावर) ग्रा०. करगवा खुर्द, थाना तेरक्ष, जनपद-झांसी व जसवंत सिंह पुत्र मान सिंह (बोरबेल आपरेटर) ग्रा०. जेनला, थाना-दडियाना, जनपद- जैसलमेर-राजस्थान, अनिल विश्वकर्मा, (बोरबेल हेल्पर) ग्रा०. हरदौली, थाना बंबेरू, जनपद- बाँदा, इस घटना से कम्पनी के सभी कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया है, जिससे केन्द्र एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्यन में बाधा उत्पन्न हो रही है। थानाध्यक्ष कालीचरण ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर ,घायलों का मेडिकल कराया गया है हमलावरो की तलाश की जा रही है जल्दी गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News