Home » मालगाड़ी से कटकर अज्ञात वृद्ध की हुई मौत पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा

मालगाड़ी से कटकर अज्ञात वृद्ध की हुई मौत पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा

by
मालगाड़ी से कटकर अज्ञात वृद्ध की हुई मौत पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा

औरैया। भाऊपुर खुर्जा डीएफसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई है। रेलवे ट्रैक पर कटा शव पड़ा होने की सूचना रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे रेल कर्मियों ने स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी जिस पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर थाना अछल्दा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाऊपुर खुर्जा डीएफसी लाइन पर स्थित न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 586/ 32 व 34 के बीच रविवार को रेलवे लाइन पर मालगाड़ी से कटकर एक लगभग 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे जब रेल कर्मी डीएफसी लाइन की जांच पड़ताल कर रहे थे तो रेलवे ट्रैक पर गिट्टी के पास कटा शव पड़ा देखकर तत्काल इसकी सूचना न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन मास्टर को दी गई न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ व थाना अछल्दा पुलिस को सूचना दी।

यह भी देखें : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्र ने ट्रेन के आग कूदकर दी जान

जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह थाना थाना अछल्दा के निरीक्षक अपराध रवि श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक की उम्र लगभग 72 वर्ष प्रतीत होती है और मृतक स्लेटी रंग का कुर्ता जेवदार बनियान सफेद पजामा नीला तहमद पटरा नेकर जूता पहने था और उसकी लाठी भी पड़ी मिली है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News