Tejas khabar

अज्ञात युवती की ट्रैन से कटकर मौत

अज्ञात युवती की ट्रैन से कटकर मौत

अज्ञात युवती की ट्रैन से कटकर मौत

अछल्दा । दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर रात्रि में एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी रेल मार्ग की अप लाईन पर पोल नंबर 1117/ 17 -19 के मध्य मेन अप लाइन इटावा की तरफ जाने वाली लाइन पर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात लड़की जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष की ट्रेन से शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था जिसके पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेजा गया है मृतिका के शव के आसपास के व्यक्तियों से पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन किसी के द्वारा पहचान नहीं की जा सकी है मृतिका के शव की पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी औरैया भेज दिया गया है

यह भी देखें : सक्षम के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को 51 हजार रु की नकद धनराशि सौंपी

यह भी देखें : खेत से वापस लौटे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

Exit mobile version