कहानी बड़ी अजीब है,लेकिन जिस किसी ने भी सुनी वह अचंभित रह गया, कि आखिर एक युवती का अंतिम संस्कार होने के बाद वह जिंदा कैसे लौट आयी!!
औरैया । मामला औरैया कोतवाली के क्योंटरा गांव का है, जहाँ पर एक युवती लगभग डेढ माह पूर्व लापता हुई थी,लापता होने के बाद युवती के पिता ने सदर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।इस प्रकरण में मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, लेकिन युवती की जानकारी नही मिल पायी। इसी बीच गायब युवती के गांव के पास यमुना नदी के किनारे एक लड़की का अज्ञात शव मिलता है जिसकी जानकारी गाँव वालों ने पुलिस को दी,मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती के परिजनों को जब लाश की शिनाख्त करवाई तो परिजनों ने अपनी अपहृत पुत्री के रूप में की।
यह भी देखें : खोयला गाँव मे फैला डेंगू बुखार घर घर बिछी चारपाइयाँ
पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के शुपुर्द कर दिया,जिसकें बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने नाम दर्ज आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया।लेकिन इस शिनाख्त से पुलिस संतुष्ट नही थी क्योंकि गायब युवती की उम्र 22 वर्ष थी और अज्ञात युवती जिसका शव नदी किनारें मिला था उसकी उम्र लगभग 12 वर्ष थी।पुलिस ने शिनाख्त के बाद खोजबीन जारी रखी और ढूढ़ निकाला गायब युवती को।
यह भी देखें : विचित्र पहल ने यमुना तट पर समाधि स्थल बनाने से रोका
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गायब युवती को हरियाणा के गुरुग्राम से बरामद कर लिया हैं।बरामद युवती ने बताया कि वह घर से अपनी मर्ज़ी से गांव के पास रहने वाले युवक के साथ निकली थी और उन दोनों ने मिलकर शादी कर ली है।इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बरामद युवती का अभी कोर्ट में बयान कराया जाना हैं।
अब सवाल यह कि आखिर जिसका अंतिम संस्कार हुआ है वह कौन थी,यह रहस्य खुलना अभी बाकी है। फिलहाल अंतिम संस्कार होने के बाद अज्ञात शव की गलत पहचान होने के कारण पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी है।
यह भी देखें : लूट के इरादे से खड़े तीन धरे गए