Home » केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कुंभलगढ़ में लोगों को कराया योगाभ्यास

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कुंभलगढ़ में लोगों को कराया योगाभ्यास

by
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कुंभलगढ़ में लोगों को कराया योगाभ्यास

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कुंभलगढ़ में लोगों को कराया योगाभ्यास

राजसमंद । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजसमंद जिले में ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग में लोगों को योगाभ्यास कराया और इसके फायदे बताए। इस अवसर पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में श्री चौधरी एक योग गुरु की तरह योग क्रियाएं करते नजर आए और एक योग गुरु के रूप में खुद मंच से संचालन करते हुए लोगों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने योगासनों एवं प्राणायाम को सरल तरीके से करके दिखाया एवं आमजन को उसके स्वस्थ जीवन में प्रयोग के फायदे बताए।

यह भी देखें : संकट में ठाकरे सरकार, 11 मंत्री ‘लापता’

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में योग मनुष्य की जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और यह देश के लिए गौरवशाली उपलब्धि है कि योग को देश और दुनिया में पहुंचाने का काम भारत ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यूनेस्को ने भारत की इस महान परंपरा को विश्व भर के लिए उपयोगी मानते हुए विश्व योग दिवस की घोषणा करके हमें गौरवान्वित किया है। यह हमारी परंपरा और संस्कृति की वैश्विक स्वीकार्यता है।

यह भी देखें : योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है: मोदी

श्री चौधरी ने योग को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह स्वयं योग के शौकीन होने के अलावा प्रधानमंत्री ने योग को जीवन के तरीके के रूप में अपनाने के लिए लोगों की कल्पना और उत्साह को समझा है। जिस पैमाने पर भारत और दुनिया भर में अब योग का अभ्यास किया जाता है वह अभूतपूर्व है।

यह भी देखें :  कांग्रेस नेता का पीएम मोदी पर अमर्यादित बयान, हिटलर की तरह मरोगे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News