Site icon Tejas khabar

अछल्दा में अज्ञात अधेड़ की स्पेशल ट्रेन से कटकर हुई मौत

अछल्दा में अज्ञात अधेड़ की स्पेशल ट्रेन से कटकर हुई मौत

अछल्दा में अज्ञात अधेड़ की स्पेशल ट्रेन से कटकर हुई मौत

औरैया। अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल के समीप गुरुवार को एक अज्ञात अधेड़ की स्पेशल ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी पर ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी जिस पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज के लिए दिया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

यह भी देखें : मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर अछल्दा रेल स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल के खंभा नंबर 1117/34 के मध्य दोपहर लगभग 1:13 पर स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर एक लगभग 55 वर्षीय की अज्ञात अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक कर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ व जीआरपी फफूंद को सूचना दी गई |

यह भी देखें : मथुरा में युवक को दिन दहाड़े जिन्दा जलाया

सूचना पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल संत कुमार शर्मा वीरभान सिंह व जीआरपी प्रभारी देवेंद्र सोलंकी पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे गए और मृतक के शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। मृतक अधेड़ आसमानी कलर का कुर्ता पट्टेदार नीला नेकर चेकदार लुंगी पहने था वहीं उसका चश्मा व पैर के काले जूते भी पड़े थे। बाद में आरपीएफ व जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version