औरैया। दिबियापुर फफूंद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला की अज्ञात ट्रेन से डाउन लाइन पर कटकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के प्रयास कर रही है। फफूंद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट डाउन लाइन पर एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पर कस्बा इंचार्ज शेर सिंह मौके पर पहुंचे।
यह भी देखें : अजीतमल में अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार दंपत्ति को रौंद दिया,दोनों की मौके पर मौत हो गई
उन्होंने बताया कि महिला के शव के पास शिनाख्त के लिए कुछ नहीं मिला है, मोहल्ला के लोगों ने बताया है कि वह मांग खा कर अपना जीवन यापन करती थी। वह लाल कलर की बनियान पहने हुए थी, शव की शिनाख्त न होने पर उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है और शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।