Tejas khabar

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों को पुरुष प्रधान मानसिकता से बाहर निकालने पर संवाद प्रतियोगिता हुई

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों को पुरुष प्रधान मानसिकता से बाहर निकालने पर संवाद प्रतियोगिता हुई

औरैया । मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इण्टर कॉलेज में किशोरियों को पुरुष प्रधान मानसिकता से बाहर निकालना विषय पर (संवाद) प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज की 39 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । खुशी चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज ने प्रथम, प्रिया तिलक महाविद्यालय ने द्वितीय व महक तिलक महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी देखें : बसपा नेता अनुपम दुबे के आलीशान होटल पर गरजा बुलडोजर

आयुषी ,नगर पालिका इंटर कॉलेज, कशिश तिलक इंटर कॉलेज को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक एस.पी यादव, प्रबंधक प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सौरभ भूषण शर्मा, प्रधानाचार्या गीता चतुर्वेदी, कमलेश पांडेय, महिला थानाध्यक्ष अनूप जादौन ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और बेटियां कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मिशन शक्ति कार्यक्रम का संचालन पूनम पोरवाल द्वारा किया गया।

Exit mobile version