Tejas khabar

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान के तहत दिबियापुर पुलिस ने निकाली महिला जागरूकता रैली

दिबियापुर, औरेया: मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान के तहत दिबियापुर पुलिस द्वारा नगर में महिला जागरूकता रैली निकालकर महिलाओं को सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली का शुभारंभ सीओ सिटी औरैया ने हरी झंडी दिखाकर किया। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को दिबियापुर पुलिस द्वारा नगर में महिलाओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली का शुभारंभ सीओ सिटी औरैया सुरेन्द्रनाथ ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सीओ सुरेंद्र नाथ ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करके ही महिला अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है उन्होंने कहा कि महिलाओं को संविधान में पुरुषों के बराबर दर्जा हासिल है इसलिए हम सभी को महिला पुरुष में कोई भेद नहीं करना चाहिए यह संविधान की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से ही समाज एवं देश का सर्वांगीण विकास संभव होगा।

यह भी देखें…औरैया में जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू शाम तक आएंगे नतीजे

लिंग के आधार पर भेदभाव सामाजिक बुराई है वहीं भ्रूण हत्या भी एक सामाजिक एवं कानूनी अपराध है। यह कार्यक्रम 180 दिन चलेगा और जिले के प्रत्येक थाने में हो रहा है । इसके पश्चात *हेल्प डेक्स महिला सुरक्षा-का शुभारंभ सीओ सिटी ने दिबियापुर थाने में किया व वही महिलाओं की समस्याएं भी सुनी और कहा कि थाना स्थानीय पर महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं का निस्तारण करने के लिये अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रभावी रुप से क्रियाशील है । इस मौके पर दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने कहा कि महिला के साथ हिंसा या उसका उत्पीड़न होता है तो वह इसकी सूचना तत्काल पुलिस अथवा महिला हेल्पलाइन को दें जिससे अपराधी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा सके। उन्होंने महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी।

यह भी देखें…इटावा में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व आरक्षी सस्पेंड

रैली में भृमण के दौरान सर्किल औरैया क्षेत्राधिकारी औरेया व कोतवाली प्रभारी दिबियापुर ने पुलिस बल के साथ कस्बा दिबियापुर व फफूंद रेलवे स्टेशन में पैदल गस्त किया तथा दुकानदारों को निर्देशित किया कि सड़को पर अतिक्रमण न फैलाये। नवरात्रि पर्व को लेकर दिए सख्त आदेश।बिना मास्क के घर से बाहर न निकले। इस महिला जागरूकता रैली में क्राइम निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा सहित समस्त पुलिस स्टाफ प्रमुख रूप से शामिल रहे। वही उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिसजनों के साथ वर्चुअल बैठक कर पुलिसजनों को नारी सशक्तिकरण के बारे में वार्ता कर सभी को गाँव गाँव स्कूल कालेजों में भृमण कर लोगो को जागरूक करे ।

Exit mobile version